किशनगंज :बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में पेवर ब्लॉक से किए गए कार्यों का किया गया लोकार्पण

SHARE:

बहादुरगंज/किशनगंज/देवाशीष चटर्जी


जल जमाव व कीचड़ से आमजनों को निजात दिलाने के लिए पूरे प्रखंड परिसर में पेवर ब्लॉक का कार्य किया गया है। नगर पंचायत कार्यालय परिसर व प्रखंड कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु किए गए पेवर ब्लॉक कार्य का लोकार्पण नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा देवी ने किया।

इस योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर टाउन हॉल परिसर प्रशासनिक भवन वाहन पड़ाव स्थल व नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पेवर ब्लॉक कार्य संपन्न होने के पश्चात सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्षा की मौजूदगी में कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास , नगर पंचायत उपाध्यक्ष सफरुल हुसैन, वार्ड पार्षद संजय भारती ने लोकार्पण किया।

ज्ञात हो कि प्रखंड परिसर में 6,97,400 रु ,टाउनहॉल परिसर में 2,23,895 रु ,वाहन पड़ाव स्थल 6,90,250 रु ,व नगर कार्यालय परिसर में 3,03,600 रु लागत से उक्त कार्य सम्पन्न हुआ है।मौके पर नगर पंचायत कार्यालय के कर्मी और कई वार्ड पार्षद व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई