बंगाल :भवानीपुर उपचुनाव में मतो की गिनती जारी,सीएम ममता बनर्जी की जीत तय

SHARE:

देश /डेस्क

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में हुए उपचुनाव के मतों की गिनती जारी है ।मालूम हो कि भवानीपुर समेत तीन स्थानों यथा शमशेर गंज, जंगीपुर में बीते 30 सितंबर को चुनाव आयोग द्वारा उप चुनाव करवाया गया था ।भवानीपुर में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हारने के बाद खड़ी हुई थी। जहां आज मतों की गिनती की जा रही है ।






प्राप्त जानकारी के मुताबिक 11वे राउंड तक की गिनती हो चुकी है और 11वे राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी 34000 वोटों से आगे चल रही है ।वहीं बीजेपी की प्रियंका टीबरेबाल दूसरे स्थान पर है और उन्हें अभी तक 11 हजार से अधिक मत प्राप्त हुए है। सीएम ममता बनर्जी के जीत की खुशी में टीएमसी कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल बना हुआ है।टीएमसी कार्यकर्ता एक साथ होली और दीपावली मना रहे हैं ।बता दे कि तीनों सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई