किशनगंज:जिले में गांधी जयंती पर कोविड-19 टीकाकरण महा मेगा वैक्सीनेशन अभियान, तैयारी पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

– मेगा कैंप के माध्यम से जिले भर में शतप्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी

– कोविड टीकाकरण महा-अभियान का आगाज, डीएम ने की अपील

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में गांधी जयंती के अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण महा मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जायेगा , इसकी तैयारी का जाएजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इसमे जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी दशहरा पर्व एवं पंचायत निर्वाचन 2021 को देखते हुए राज्य भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों का सेकंड डोज का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने कहा कि जिले में लोगों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने हेतु ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही, बाहर से आने वाले यात्रियों का भी कोविड जाँच सुनिश्चित किया जाए ।

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिनांक 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर राज्यव्यापी अभियान के तहत जिले को 50 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। टीकाकरण मामले की बेहतर उपलब्धि को देखते हुए राज्य स्तर से किशनगंज से काफी उम्मीद है और माननीय स्वास्थ्य मंत्री का आगमन किशनगंज में प्रस्तावित है इसलिए लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन कर इसकी एंट्री सुनिश्चित करवाए। किशनगंज के बेहतर उपलब्धि को देखते हुए समय-समय पर जिले को पर्याप्त मात्रा में टीका व अन्य जरूरी सहायता मिलती रही है। उन्होंने बताया अभियान की सफलता को लेकर हर मुमकिन तैयारियों को निर्देश दिया गया है।






जिलाधिकारी ने महाटीकाकरण की गंभीरता के साथ सफलता हेतु कहा कि मेगा कैंप के माध्यम से जिले भर में शत प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें तथा ससमय संबंधित पोर्टल पर प्रविष्टि कराएं।इसमें यदि किसी स्तर से या डाटा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके चयनमुक्ति का प्रस्ताव दें। गौरतलब हो कि राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर एक साथ शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के महाअभियान का आयोजन किया जाना है ।इस मेगावैक्सीनेशन ड्राइव को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जिला में 258 वैक्सीनेशन साइट का गठन किया गया है। प्रत्येक साइट पर 18+ के कम से कम 200 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जाना है,जिसके लिए 277 एएनएम , 256 वेरीफायर तथा 78 पर्यवेक्षक तैनात किया गया है।


सीएस श्रीनंदन ने कहा कि चयनित सत्रों के पुनर्मूल्यांकन किया गया है। वैसे इलाके जहां अब तक टीकाकरण का प्रतिशत कम रहा है,वहां प्राथमिकता के आधार पर सत्र संचालित किया गया है । पंचायत चुनाव को देखते हुए अभियान में जन प्रतिनिधियों को शामिल नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर सभी प्रखंडों में सघन जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है। कहा जीविका, आशा, आंगनबाड़ी सेविका सहित शिक्षक, आवास सहायक, विकास मित्र सहित अन्य को जागरूकता अभियान में शामिल किया गया है। टीकाकरण के दौरान एईएफ के बेहतर प्रबंधन सहित सत्र पर लाभुकों के 30 मिनट ठहराव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।


कोविड टीकाकरण महा-अभियान का आगाज, डीएम ने की अपील


जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलावासियों से अपील किया है कि समाज को कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है|


संलग्न प्रशासनिक और स्वास्थ्य पदाधिकारी गंभीरता के साथ अभियान का करें अनुश्रवण :


डीएम ने सभी प्रखंडों में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव की सफलता सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी का टीम गठन कर उनको सतत रूप से मॉनिटरिंग का निर्देश दिया। सभी बीडीओ के निर्देश दिया गया कि प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी कर्मी के साथ बैठक कर उनके दायित्व बोध का स्मरण करवा दें ताकि इस अभियान में अपने लक्ष्य से अधिक टीकाकरण कराया जा सके।


सामूहिक सहयोग से शत-प्रतिशत सफल होगा अभियान :


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा अभियान की सफलता के लिये जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं । क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। अभियान के तहत एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर दूसरे डोज का टीकाकरण संपन्न कराया जाना है। आयोजित अभियान की सफलता के लिये कई विशेष इंतजाम किये गये हैं। सत्र स्थलों के अतिरिक्त पीएचसी स्तर पर भी ससमय डाटा संधारण का कार्य संपादित करने के लिये डाटा इंट्री ऑपरेटर तैनात किये जायेंगे। इतना ही नहीं आयोजित महाअभियान की सफलता में संलग्न पदाधिकारी, कर्मी, वाहन चालक, वैक्सीनेटर, वेरिफायर को भोजन मद में 150 रुपये की राशि प्रदान किये जाने का इंतजाम किया गया है। गाँधी जयंती के दिन विशेष परिस्थितयों में काम करने के लिये वाहन चालकों को 100 रुपये नगद भुगतान का प्रावधान किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज:जिले में गांधी जयंती पर कोविड-19 टीकाकरण महा मेगा वैक्सीनेशन अभियान, तैयारी पूरी