किशनगंज :सेवा समर्पण अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

SHARE:


किशनगंज /प्रतिनिधि 

सेवा ही समर्पण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के बैनर तले पीएम मोदी  के जन्म उत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण महा अभियान के तहत 14 मंडलों में 200 से अधिक जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया। वही भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा *गरीब कल्याण योजना* के तहत पीएम मोदी  एवं प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल  के चित्र वाले हजारों झोला का वितरण लाभुकों के बीच किया गया।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी के द्वारा कई टीका केंद्रों में जाकर टीका देने वाले कोरोना वारियर्स को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। 






वहीं बहादुरगंज विधानसभा में पोस्ट कार्ड के माध्यम से मोदी जी को जन्मदिवस की बधाई संदेश भेजने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि इस 20 दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बुथ तक के समर्थकों, परिवारों से संपर्क का कई कार्यक्रम एवं एवं योजनाएं बनाई गई है जिसके तहत 27 तारीख को युवा मोर्चा के द्वारा 71 यूनिट ब्लड बैंक में रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है ।






आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रभारी मनोज सिंह, सुशांत गोप जिला अध्यक्ष ,लखन लाल पंडित जिला महामंत्री, खुशओ देवी, जिला उपाध्यक्ष नवीन झा, ज्योति कुमार सोनू, अंकित कौशिक, राकेश गुप्ता, मयंक कुमार, राहुल कुमार, रौनक राय, किष्लय सिन्हा ,रविदास, अरविंद मंडल जैसे दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाते दिखे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई