किशनगंज :बंद घर से लाखों का सामान ले उड़े चोर ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवाददाता

सदर थाना क्षेत्र के चूड़ीपट्टी कागजिया बस्ती मोहल्ले में चोरों ने लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मो साकिब जो की फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं ।

बीते 4 दिन से घर पर नहीं थे ।जिसका फायदा बखूबी चोरों ने उठाया और घर से जेवर सहित कीमती सामान ले उड़े ।पीड़ित मो साकिब ने बताया की वो किसी काम से बाहर थे और आज जब घर लौटे तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ था और सारा समान गायब था ।

उन्होंने बताया की चोर करीब 5 लाख रुपए का सामान ले गए है ।वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किराना दुकान में अड्डाबाजी करने वाले युवकों पर चोरी का शक जाहिर किया है ।स्थानीय लोगो के मुताबिक स्मैकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है ।वहीं मकान मालिक के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बंद घर से लाखों का सामान ले उड़े चोर ,जांच में जुटी पुलिस