किशनगंज : मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण और कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ मनाए जाने को लेकर जिला पदाधिकारी ने की बैठक

SHARE:

किशनगंज /संवाददाता

जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में मुहर्रम के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ आहूत की गई।

बैठक में अपर समाहर्त्ता(लो शि नि),अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के मद्देनजर इस बार किसी भी प्रकार का ताजिया और जुलूस नहीं निकाला जाएगा।शांति समिति कि बैठक प्रखंड स्तर पर कर लेने का निर्देश संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया गया।सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च आज से ही करवाने का निर्देश संबंधित थानों के थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को दिया गया।






डीएम ने कहा कि मुहर्रम का पर्व गृह विभाग ,बिहार ,पटना के द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में मनाया जाएगा। इमामबाड़ा से संबंधित पूरी जानकारी थाना को देना होगा एवं थाना से इसकी अनुमति लेनी होगी।सभी पर्वों की भांति इस पर्व में भी डीजे प्रतिबंधित रहेगा। डीजे बजता हुआ पाए जाने पर संबंधित डीजे मालिक को गिरफ्तार कर उसका अनुज्ञप्ति रद्द कर देने का निर्देश दिया ।


मालूम हो कि संयुक्त आदेश के द्वारा संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।साथ ही,सभी थाना को 107 दप्रसं के अंतर्गत तथा निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।पर्याप्त गस्ती दल दंडाधिकारी सहित स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ब्रीफिंग में मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण और कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ मनाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई