दार्जिलिंग :जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर पापीया घोष को हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने दी बधाई

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ के नक्सलबाड़ी प्रखंड- 1 अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने दार्जिलिंग जिला की नयी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पापीया घोष से उनके आवास पर मुलाकात की एंव जिला अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई देते हुए फूलों का गुलदस्ता एवं खादा पहनाकर उनका स्वागत किया ।

इस संबंध में अंबुज कुमार राय ने बताया कि पापीया घोष के जिला अध्यक्ष चुने जाने से यहां के सभी संप्रदाय के लोगों के साथ हिन्दी भाषी भी काफी खुश हैं और संगठन को मजबूत करने के लिए वे लोग हर कदम पर पापीया घोष के साथ हैं। इस मौके पर अंबुज कुमार राय के साथ , कमलेश दुबे व मुकेश सिंह मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई