किशनगंज :HKMP मजदूरों के द्वारा एक दिवसीय जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत झिलझिली पंचायत के आजाद चौक के समीप हिंद खेत मजदूर पंचायत HKMP के महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों से अधिक HKMP मजदूरों के द्वारा एक दिवसीय जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई। जहां मनरेगा योजना के तहत एक 100 दिनों काम देने तथा नियमित मजदूरी भुगतान करने काम नहीं देने की स्थिति में मजदूरी बेरोजगारी भत्ता भुगतान कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार की जटिल प्रक्रिया तथा विभागीय शिथीलता के विरोध जमकर नारेबाजी की ।

विभिन्न मांगों को लेकर महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में मजदूरों का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौपने का मजदूरों ने निर्णय लिया। हिंद खेत मजदूर पंचायत के प्रदेश महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत सरकार की ओर से पंचायत के माध्यम से महिला एवं पुरुष श्रमिकों को 100 दिनों का काम उपलब्ध कराया जाए। काम उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में 100 दिनों का मजदूरी भत्ता दिया जाए।







उन्होंने कहा कि सरकार मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड धारकों को साल में 100 दिनों की रोजगार की गारंटी देती है। लेकिन यहां मजदूरों को कोई काम नहीं मिल पा रहा है। 2020/ 21 मैं कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते किशनगंज जिले में मजदूरों की हालात दयनीय हो गई है। मजदूर भूखमरी के शिकार होते जा रहे हैं। इस अवधि में भी सरकार ना मजदूरों को काम दिया और ना ही बेकारी मजदूरी भत्ता ही प्रदान किया। सरकार से मनरेगा श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी ₹350 मजदूरों को कार्यस्थल पर व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रदान करें महिला श्रमिकों को मातृत्व लाभ मनरेगा मजदूरों को बिहार भवन एवं कल्याण बोर्ड से 39000 रुपए अनुदान की मांग किया।

लॉकडाउन के बाद मजदूरों को ₹5000 अनुदान दिल्ली एवं अन्य कई राज्य सरकारों ने दी है किंतु बिहार सरकार द्वारा अब तक अनुदान नहीं दी गई है। बैठक में प्रदेश महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी, उर्मिला देवी अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष कुमर सिंह, उस्मान गनी संगठन, फुलमनी देवी महिला सचिव, जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी शकील,मो0 अजमल,अभिनाश सोरेन,ठाकुर हेम्ब्रम,बुधलाल हेम्ब्रम,मंगल मुर्मू, लार्पति मरांडी,लोगेन टुडु, पाण्डु मुर्मू, भारती हसदा, मिनोति हेम्ब्रम,सोनिली मरांडी,रीता हेम्ब्रम,छीटा मरांडी,सुखी टुडु, आदि सैकड़ों मजदूर शामिल थे






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई