दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का पकड़ा गया झूठ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया पलटवार, कहा अभी भी देर नहीं हुआ है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के आंकड़े को लेकर बीते कई दिनों से आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है । उसी कड़ी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया का झूठ आज पकड़ा गया है । ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के  आंकड़े को कमोबेश सभी राज्य झुठला रहे है ।केंद्र सरकार द्वारा राज्यो से जो जानकारी मांगी गई है उनमें सिर्फ एक राज्य ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत को अभी तक स्वीकार किया है ।

जबकि दिल्ली सरकार का कहना है कीओसरकार कह रही है कि उन्होंने राज्यों से ऑक्सीजन से हुई मौतें पर रिपोर्ट मांगी।जिसपर 13 राज्यो ने रिपोर्ट दिया है , जिनमे एक राज्य ने आक्सीजन से हुई मौत की बात स्वीकार की है ।श्री सिसोदिया ने कहा जब से यह खबर सामने आई है की केंद्र सरकार ऑक्सीजन से हुई मौत की जानकारी मांग रही है तब से में अपने अधिकारियों से पूछ रहा हूं कि क्या कोई चिट्ठी आई है ।लेकिन दिल्ली सरकार को कोई चिट्ठी आज तक नहीं आई है जिसमें यह पूछा गया हो की आक्सीजन की कमी से कितने लोगो की मौत हुई है ।

उन्होने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की आप राज्यों से पूछोगे नहीं, राज्यों को जाँच नहीं करने दोगे और आप कह दोगे कि राज्य बता नहीं रहे? जिसके जबाव में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सिसोदिया पर पलटवार करते हुए दिल्ली सरकार को भेजी गई मेल की कॉपी सार्वजनिक करते हुए  कहा की 26 जुलाई को मेरे मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को जो मेल भेजा है, ये रही उसकी कॉपी। उन्होने कहा अभी भी देरी नहीं हुई है! 13 अगस्त तक आप डेटा भेज सकते हैं ताकि हम प्रश्न का उत्तर संसद को भेज सकें।उन्होंने ट्वीट कर कहा की अपने अधिकारियों से समीक्षा करके जरूरी डाटा जल्द से जल्द भिजवाने की कृपा करें। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का पकड़ा गया झूठ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया पलटवार, कहा अभी भी देर नहीं हुआ है