किशनगंज :चेन छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को लेकर एसपी ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील,कहा संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को करे खबर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिले में चेन छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को लेकर एसपी कुमार आशीष ने सोशलमीडिया वाट्सएप ग्रुप के जरिए पब्लिक से बदमाशों को पकड़वाने के लिए सहयोग करने की अपील की है। जिले में पिछले तीन महीने में एक दर्जन से ज्यादा चेन-छिनतई की घटना रिपोर्ट हुई है। पुलिस ने कई कार्रवाई भी की है। छिनतई की गई सामग्री में कुछ बरामदगी भी हुई है। इसके बावजूद ये घटनाए अभी भी रुक नहीं रह रही है। पुलिस की छान-बीन में पता चला है की ज्यादातर मामलों में सीमावर्ती राज्य बंगाल से आते हैं और शहर के चौक-चौराहों, सब्जी बाजार और धार्मिक स्थलों के पास चेन छिनतई की घटना को अंजाम देते है।






विशेषकर महिलाओं से चेन छीन कर फरार होने में सफल हो जाते हैं। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी तरह का कोई बाहरी व्यक्ति जो आपके एरिया का नहीं प्रतीत हो, तेज चलने वाली बाइक (अपाचे, पल्सर, हौंडा इत्यादि) में हेलमेट पहने, गाड़ी में नंबर हो या न हो, बिना काम के शहर में चौक बाजारों में संदिग्ध रूप से घूमते दिखें, तो अपने नजदीकी थानाध्यक्ष या पुलिस पदाधिकारी, वरीय अधिकारी को सूचित करें। अगर आप (2-4 लोग एक साथ) ग्रुप में हैं तो उन्हें तत्काल रोक कर भी पुलिस को खबर कर सकते हैं। बस ये ध्यान रखें की किसी तरह की हिंसा ना हो, मोबलिंचिंग की घटना ना हो। किसी भी परिस्थिति में कानून अपने हाथ में ना लें।

उन्होने कहा यदि आप चाहे तो आपकी पहचान गुप्त भी रखी जाएगी और थाना का चक्कर भी नहीं लगाना होगा। उनहाने कहा कि जिला पुलिस बल की जनंसख्या के अनुपात कम है। मगर आपकी सजगता से इस तरह के क्राइम बेशक रुक सकते हैं। एक जागरूक समाज में पुलिसिंग स्वत: बहुत अच्छी हो जाती है। ऐसे अपराध पर अंकुश लगाने में हमें सहयोग करें, घटना को रोकने वाले ऐसे गुड सिटीजन्स का किशनगंज पुलिस की तरफ से सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को ठाकुरगंज में चेन छिनतई की घटना को असफल बनाने वाले ठाकुरगंज के बद्री अग्रवाल उर्फ बबलू एवं उनके सहयोगी युवक को आगामी ठाकुरगंज थाना विजिट कार्यक्रम पर 5000 रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :चेन छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को लेकर एसपी ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील,कहा संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को करे खबर