किशनगंज :एसडीएम-एसडीपीओ ने लिया ओदरा घाट का जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

सावन महीने की पहली सोमवारी को एसडीएम शहनवाज अहमद नियजी व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने ओदरा घाट का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने घाट की व्यवस्था को देखा। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भीड़ जुटाने से परहेज करें।घाट व मंदिरों में अत्यधिक भीड़ न जुटाएं।सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें।मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकले। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।इस दौरान उन्होंने नदी में पानी की स्थिति की भी जानकारी ली।उन्होंने कहा कि जो बैरिकेटिंग लगा है उसके पार न जाएं।ऐसी शिकायत मिली थी कि कुछ लोग बैरिकेटिंग के पार चले जाते हैं।






सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं करें। घाट के पास मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।नदी में बच्चों को स्नान करने से दूर रखें ।साथ ही गहरे पानी मे न जाने की अपील की गई।एसडीपीओ ने कहा कि अभी अत्यधिक भीड़ जुटाने से परहेज करें। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर यह आवश्यक है।छेड़खानी करने वालो की मंशा रखने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।सड़क पर वाहन धीरे चलाएं। कुछ श्रद्धालु सड़क पर पैदल भी चलते हैं।इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। मालूम हो कि सावन महीने कि हर सोमवार पर इस घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल भरने पहुंचते हैं और यहां से जल भर कर शहर के भूतनाथ गौशाला स्थित मंदिर में जलाभिषेक करते हैं ।जिसे देखते हुए अधिकारियों ने घाट का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :एसडीएम-एसडीपीओ ने लिया ओदरा घाट का जायजा