किशनगंज: चोरी की घटनाओं में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर भेजा गया जुवेनाइल होम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली बाजार में चोरी की घटनाओं में थी दोनों की संलिप्तता,हिरासत में लेकर पुलिस कर रही थी पूछताछ,तीन अन्य आरोपी पुलिस गिरफ़्त से अब भी बाहर

किशनगंज/ रणविजय

जिले के पौआखाली थानाक्षेत्र में पिछले दो तीन सप्ताह के भीतर एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं से खिन्न होकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने आख़िरकार कई तीन लड़कों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ के उपरांत पौआखाली-रसिया मार्ग स्थित किराना दुकान में तीन दिन पूर्व घटित चोरी की घटना मामले में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायालय में पेशी किया,जहाँ न्यायालय में दोनों ही आरोपियों के नाबालिग प्रतीत होने के बाद न्यायालय के आदेश पर दोनों ही नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में जुवेनाइल होम अररिया भेज दिया गया।बताया जाता है कि देर संध्या में अररिया पहुंचकर मामले के आई0ओ0 एसआई केडी यादव व एएसआई संजय यादव ने आरोपियों को जुवेनाइल होम में जमा किया।






इधर पौआखाली पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के पास से एक बंडल रस्सी,एक सीपीयू,5 बोतल सरसों तेल,10 चायपत्ती का पैकेट आदि वस्तुओं को बरामद किया हैं।गौरतलब हो कि इस मामले में पुलिस पिछले दो दिनों से पौआखाली नगर क्षेत्र के कई ठिकानों में छापेमारी कर इन दोनों आरोपियों के अलावे एक अन्य युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।बताया जाता है कि पूछताछ के क्रम में जिनकी संलिप्तता के सबूत नही मिलने पर पुलिसिया हिरासत से उन्हें बरी कर दिया गया है।उधर इस मामले में पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि चोरी की मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।उन्होंने बताया कि मामले में कुल 5 आरोपी बनाए गए हैं, जिसमें दो आरोपियों को मंगलवार के दिन न्यायालय में पेशी हेतु भेजा गया था। तो वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।






बतातें चलें कि विगत 15 से 20 दिनों के अंदर पौआखाली बाजार में एक सीएसपी संचालक के बाइक की डिक्की से एक लाख रुपए के अलावे रसिया मार्ग में मोबाईल रिपेयर शॉप,मुख्य सड़क किनारे स्थित सिन्हा स्वीट्स कॉर्नर और पुनः रसिया मार्ग स्थित एक किराना गल्ला दुकान में चोरों से सेंधमारी कर व्यवसायियों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया था।जिस कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन की नींद और चैन गायब हो गई थी।पुलिस का कहना है कि बाजार में सभी प्रकार की चोरी की घटनाओं को इन्ही आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था।उम्मीद है कि पुलिस की कार्रवाई से आमजन और यहाँ के व्यवसायी वर्ग को चोरों के उत्पात से अब राहत जरूर मिलेगी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: चोरी की घटनाओं में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर भेजा गया जुवेनाइल होम