बच्चो के बीच सामाजिक संस्था द्वारा खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बिस्किट व केक के पैकेट आदि चीजे मिले तो  पानीघाटा स्थित चाय बागान श्रमिकों के परिवार के के बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मौका था  बुधवार को सामाजिक संस्था व फुलमोती गौड़ नामक के सहयोग से वितरण कार्यक्रम के आयोजन का। इस दिन चाय श्रमिकों के 75 परिवार के बच्चों के बीच बिस्किट, फ्रूटी, केक आदि सामग्री बांटे गए। इस संबंध में फुलमोती गौड़ ने बताया कि सामाजिक संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है।






समय-समय पर संस्था की ओर से गरीबों के लिए ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं। ताकि गरीबों को सहयोग किया जा सकें। आगे भी गरीबों के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बच्चो के बीच सामाजिक संस्था द्वारा खाद्य सामग्री का किया गया वितरण