100 बोतल कफ सीरप जब्त, चार गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत- नेपाल सीमा से सटे नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के रथखोला स्तिथ राइस मिल के पास से नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त किया है। साथ ही इस संदर्भ में चार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम मीर मिराज अख्तर , निताई चौधरी, देवा राय एवं मोहम्मद नीजामुल बताये गये हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलबाड़ी पुलिस ने एशियन हाईवे-2 रथखोला राइस मिल के पास अभियान चलाते हुए 100 कफ सिरफ जब्त किया व इस मामले में चारों व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया।






नक्सलबाड़ी थाना पुलिस द्वारा अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद चारों व्यक्तियों को सिलीगुड़ी न्यायालय में पेश कर दिया गया है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी नक्सलबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रथखोला से 19 बोतल कफ सिरप के साथ भट्टा राय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

100 बोतल कफ सीरप जब्त, चार गिरफ्तार