किशनगंज :दक्षिण अमेरिका में उगने वाले ड्रैगन फ्रूट की खेती ने ठाकुरगंज को दिलायी सूबे में पहचान,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने खेती का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा के कारण स्वास्थ्य के लिए ड्रैगन फ्रूट को बताया गया है लाभप्रद

पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने ठाकुरगंज में ड्रैगन फ्रूट की खेती का लिया जायजा

किशनगंज/रणविजय


फल फ्रूट का नियमित सेवन स्वास्थ्य के लिए हमेशा से लाभप्रद माना गया है।यूँ तो आमलोग मुख्यतः आम,पपीता, अमरुद,लीची,कटहल, अनानास,सेब,संतरा जैसे आसानी से बाजार में या अपने बागों में उपलब्ध होने वाले फलों से ही परिचित होते हैं।लेकिन इनके अलावे भी एक फल ऐसा है जिन्हें ना हम और आप कभी जानते थें और ना ही इस इलाके में उस फल की कभी खेती ही की जाती थी।हम बात कर रहे हैं दक्षिण अमेरिका में मुख्य रूप से उगाए जाने वाला फल ड्रैगन फ्रूट की,जिनका वर्ष 2014 में पहली बार खेती कर ठाकुरगंज के सफलतम एवम् सम्मानित कृषक नागराज नखत ने समस्त जिलावासियों से परिचित कराया।तब से लेकर अबतक नागराज नखत ड्रैगन फ्रूट की खेती को जीवन का एक हिस्सा बनाए हुए है।






अपने 5 एकड़ उपजाऊ भूमि में ड्रैगन फ्रूट की खेती को संवारने में जुटे नागराज नखत का मानना है कि बेहतर ढंग से इसकी खेती कर किसान बढ़िया आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकता है।बिहार राज्य के सीमावर्ती जिला किशनगंज में ड्रैगन फ्रूट की खेती के जनक के रूप में खुद को स्थापित करने वाले वरिष्ठ कृषक नागराज नखत को कई प्रकार के कृषि सम्मान से सम्मानित भी किया जा चूका है।समय समय पर किशनगंज सहित बिहार प्रांत से आएं बड़े बड़े ओहदे पर पदस्थापित अधिकारी भी ठाकुरगंज में ड्रैगन फ्रूट की खेती का जायजा लेकर कृषक नागराज नखत के अद्भुत प्रयासों की काफी सराहना करते रहे हैं।ड्रैगन फ्रूट की खेती के आकर्षण से कोचाधामन के जदयू से पूर्व विधायक रहे व वर्तमान में पार्टी के जिला प्रवक्ता का भार सम्भाल रहे मास्टर मुजाहिद आलम भी अछूता नही रह सका और उन्होंने भी ठाकुरगंज पहुंचकर ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत करने वाले सम्मानित वरिष्ठ कृषक नागराज नखत से मिलकर उनके फार्म हाउस में 5 एकड़ उपजाऊ भूभाग में फैले ड्रैगन फ्रूट की खेती का बारिकी से जायजा लेते हुए इसे उगाने की पद्धति और इनसे प्राप्त होने वाले लाभ आदि की जानकारी प्राप्त की है।






पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को बताया गया कि ड्रैगन फ्रूट एक बेहद एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करने वाला फल है जिनके सेवन से लोग रोगमुक्त रह सकते हैं।कैंसर,हार्ट,डायबिटीज जैसी बिमारी से ग्रसित मरीजों को इनमे उपलब्ध पाए जाने वाले प्रचुर मात्रा में गुणकारी तत्वों से काफी लाभ मिलता है।एक तरह से यह इम्युनिटी बुस्टर के नाम से भी जाना जाता है।जिस कारण ही बड़े बड़े शहरों में इस फल का काफी डिमांड है।ड्रैगन फ्रूट प्रति किलोग्राम की कीमत 300-400 रुपए है।पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ड्रैगन फ्रूट की खेती से काफी आकर्षित हुए तथा इसे आजमाने के तौर पर इस्तेमाल करने की बात कहते हुए अन्य किसानों को भी ड्रैगन फ्रूट की खेती के प्रति प्रेरित करने की भी बातें दोहराई है।मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा है कि ड्रैगन फ्रूट की खेती कर नागराज नखत जैसे सम्मानित कृषक ने किसानी के क्षेत्र में ठाकुरगंज सहित पुरे जिले का नाम सीमांचल समेत समस्त बिहार राज्य में रौशन किया है जो गौरवान्वित करने की बात है।साथ ही कहा कि किसानों की माली हालत में सुधार लाने तथा नए तौर तरीकों से नए नए किस्म के फल आदि की खेतीबाड़ी के प्रति इलाके के किसानों को उन्मुख करने वाले सम्मानित वरिष्ठ कृषक नागराज नखत के प्रयोग भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :दक्षिण अमेरिका में उगने वाले ड्रैगन फ्रूट की खेती ने ठाकुरगंज को दिलायी सूबे में पहचान,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने खेती का लिया जायजा