जम्मू कश्मीर : सोपोर में बड़ा आतंकी हमला ,पुलिस के 2 जवान शहीद ,हमले में 2 स्थानीय नागरिकों की भी मौत

SHARE:

जम्मू कश्मीर : सोपोर में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के 2 जवान शहीद हो गए, वहीं इस हमले में दो स्थानीय नागरिकों की भी मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना करीब 11.30 बजे की है ,जब आतंकियों ने पुलिस वाहन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया ।न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक आतंकियों ने सोपोर के आरामपोरा के नाका पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला किया।इस हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है ।घटना के बाद जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे है और जांच की जा रही है।

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि सोपोर में हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी और दो नागरिकों की जान चली गई और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।उन्होने बताया कि इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है ।

सेना और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है ।पुलिस के मुताबिक कई आतंकियों के छुपे होने की खबर है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

फ़ाइल फोटो

सबसे ज्यादा पड़ गई