पश्चिम बंगाल से मधेपुरा ले जाए जा रहे एक ट्रक शराब को कोचाधामन पुलिस ने किया जप्त,एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ट्रक से कुल 2340 लीटर विदेशी शराब किया गया जप्त

किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लगातार पुलिस को मिल रही है सफलता ।

किशनगंज /संवादाता

किशनगंज कोचाधामन पुलिस ने भारी संख्या में शराब जप्त करने में सफलता हासिल किया है ।किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाए गए समकालीन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक ट्रक शराब जप्त किया है ।कोचाधामन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह द्वारा प्रेस  विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चरघरिया चेक पोस्ट में चेकिंग करते समय किशनगंज की तरफ से आ रही एक लाल रंग का TATA कम्पनी का ट्रक रजिस्ट्रेशन नं०- WB73A-5808 को रूकने का ईशारा किया तो ट्रक को रोककर ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले तथा ट्रक के उपचालक / शराब तस्कर राहुल मंडल उम्र करीब 32 वर्ष पिता युगल मंडल सा० कजहा पोस्ट बभनी थाना गम्हरिया जिला मधेपुरा (बिहार) को भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया। 







थानाध्यक्ष श्री सिंह द्वारा बताया गया कि ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें विदेशी शराब का कार्टून लोड किया हुआ था, जो निम्न प्रकार का है:- i. Blenders Pride विदेशी शराब का 52 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल, इस प्रकार 624 बोतल. प्रत्येक बोतल 750 ML का इस प्रकार कुल 750 MLx 624 Piece = 468 लीटर (चार सौ अरसठ लीटर) ii. Mc Doewll’s No.1 विदेशी शराब का 78 कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल, इस प्रकार 1872 बोतल प्रत्येक बोतल 375 ML का इस प्रकार कुल 375 MLx 1872 Piece = 702 ( सात सौ दो लीटर विदेशी शराब, iii. Imperial Blue विदेशी शराब का 127 का कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल, इस प्रकार कुल 3048 बोतल, प्रत्येक बोतल 375 ML का, इस प्रकार कुल 375ML x 3048 Piece = 1143 (ग्यारह सौ तैंतालीस) लीटर विदेशी शराब एवं iv. Royal Stage विदेशी शराब का 03 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल, इस प्रकार कुल 72 बोतल, प्रत्येक बोतल 375 ML का. इस प्रकार कुल 375 ML x 72 Piece = 27 (सत्ताईस) लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। गौरतलब है किकुल 2340 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया।






श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में उसने बताया कि यह विदेशी शराब को प० बंगाल के विधाननगर से मधेपुरा (बिहार) ले जा रहे थे साथ ही उसने  फरार साथी ट्रक चालक का नाम सम्बल विधाननगर पं० बंगाल बताया है।एवं ट्रक स्वामी का नाम- जसवीर सिंह पिता एच. सिंह पता रॉयपाड़ा मशीला, संक्रेत, हौराह, पश्चिम बंगाल का है।उन्होंने बताया कि पकड़ाये व्यक्ति राहुल मंडल को शराब सहित गिरफ्तार कर थाना लाया गया है तथा अग्रतर कार्यवाही किया जा रहा है।इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं०-167 / 21 दिनांक 12.06.2021 धारा 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30 (a ) / 32 / 41 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया है।इस छापेमारी दल में मुख्य रूप से पु०अ०नि० चन्द्रमा चौधरी, स०अ०नि० विपिन कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

पश्चिम बंगाल से मधेपुरा ले जाए जा रहे एक ट्रक शराब को कोचाधामन पुलिस ने किया जप्त,एक गिरफ्तार