रविवार ,6 जून 2021 का राशिफल ,तिथि -एकादशी 6:22:06 बजे तक ,विक्रम संवत : 2078
प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी
मेष :आज व्यय की अधिकता रहेगी, परन्तु आमदनी सीमित रहेगी. मानसिक तनावों को हावी ना होने दें. विपरीत परिस्थितियों को भी अपने पक्ष में करने की अपनी अद्भुत क्षमता का प्रयोग करें. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जल्दबाजी में कोई काम न करें. कहीं से अप्रत्याशित आमंत्रण मिले तो वहां सोच समझ कर ही जाएं, हो सकता है वहां कोई आपको हानि पहुंचाने का प्रयास करें या आप अनावश्यक किसी परेशानी में पड़ जाएं. जाना नितांत आवश्यक हो तो अपने किसी करीबी को बताकर जाएं और किसी को साथ ले लें. अधिक कमाने के चक्कर में किसी के बहकावे में ना आएं.
वृष : आज ऑफिस में सहकर्मी से बेहतर तालमेल बना रहेगा. आप शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं. किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा. लवमेट के लिये आज का दिन शानदार रहेगा. आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. परिवार में एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होगा. आज अध्यात्म की तरफ आपका रुझान रहेगा. आप जिस काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम में आपको कामयाबी मिलेगी. शिव चालीसा का पाठ करें, आपके सभी काम बनते नजर आयेंगे.
मिथुन : आज आपको ऑफिस के बोझ से निजात मिलेगी. कार्यों को शांत वातावरण में निपटाने से राहत मिलेगी. प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें. पर्सनैलिटी में सुधार की कोशिश करेंगे. विवाद को बढ़ावा न दें. प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. निवेश लाभदायक रहेगा. प्रेमी और जीवनसाथी के साथ संबंधों पर ध्यान दें. अनाज में निवेश शुभ रहेगा.
कर्क : आप अपने अधीनस्थ अथवा सहभागी को अत्यधिक महत्व देते हुए उसे संवेदनशील मुद्दों को समझने में मदद कर सकतें हैं. व्यापारी ग्राहकों की पसंद में दिलचस्पी लेंगे और इसलिए आसानी से आर्थिक लाभ अर्जित कर पाएंगे. प्रेम संबंधों में रिश्तों की बात आने पर अपनी सच्ची भावनाओं को छिपाएं नहीं. अविवाहित युवक और युवतियों को अपना जीवनसाथी मिल सकता है. आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अच्छी ख़बरें मिलेंगी और आप अपने परिवार में एक उत्साहजनक नई भूमिका निभा सकते हैं.
सिंह :पारिवारिक मामलों के निपटारे में आपको भागदौड़ हो सकती है. ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे होंगे. इससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है. किसी बात को लेकर भाई-बहन से अनबन की स्थिति बन सकती है. आज किसी से भी बेवजह मजाक करने से आपको बचना चाहिए. आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. आप अपना काम पूरा करने के लिये किसी दोस्त से मदद भी मांग सकते हैं. आपकी सेहत ठीक बनी रहेगी. मंदिर में सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं, आपके काम में स्थिरता बनी रहेगी.
कन्या : आज आपको अतीत की उलझनों से छुटकारा मिलेगा जिससे आपके जीवन में एक नई उर्जा का संचार होगा. खर्च अधिक मात्रा में होगा. आज कार्यस्थल पर कई अलग तरह की स्थितियां आपके सामने आएंगी और आप इसके लिए बाध्य होंगे की आप स्थितियों के अनुसार सही निर्णय लेकर आगे बढ़े. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. बिजनेस के लिए भी दिन अच्छा है. निवेश के नए मौके आपको मिल सकते हैं.
तुला : परिवारिक जीवन में खुशी और सद्भाव कायम रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा समय है. कानूनी उलझनों, वाहनों और तेज वस्तुओं से सावधान रहें. व्यवसाय क्षेत्र में मेहनत करते रहें तथा अपने काम को सुखद बनाने के लिए सभी प्रयास करें. शत्रु बनता काम बिगाड़ सकतें हैं, अत: सावधान रहें. आपको अपने कार्य क्षेत्र पर प्रभाव बनाने के लिए अपने संकायों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. आय में अनियमितता आपमें से कुछ को चिड़चिड़ा बना सकती है. आज आप में से कुछ को श्वास सम्बन्धी परेशानी से दो चार होना पड़ सकता है.
वृश्चिक : आज सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ सकती है. किसी काम में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा, जिससे आपको खुशी महसूस होगी. आज कुछ पुराने दोस्तों से मिलने का योग भी बन रहा है. इस राशि के जो लोग कुंवारे हैं और अपने लिये एक अच्छा जीवनसाथी तलाश रहे हैं, उन्हें जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आज आपको किसी महिला मित्र का सहयोग मिल सकता है. आज आपकी यात्रा शुभ रहेगी. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. अपने गुरु को प्रणाम करें, सफलता के नए मार्ग खुलेंगे.
धनु : आपको जरुरी कामों सफलता मिलेगी. किसी से किया हुआ विवाद सुलझ सकता है. आय व व्यय में समानता की स्थिति बनी रहेगी. आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है. अपनी इच्छाओं को हालात के अनुरूप ढाल लें, सिर्फ दुखी होते चले जाने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है. यात्रा लाभकारी रहेगी. आप की मेहनत से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. बात चीत से काम बन जाएंगे.
मकर : आज आपको अपने रिश्तों और संबंधों पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता हैं. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अच्छा करेंगे. व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है. कार्यक्षेत्र पर नए विचार आकार लेंगे. घर या काम के मोर्चे पर आप अपनी जिम्मेदारियां साझा करने की आवश्यकता पड़ सकती हैं. अपनी कराधान योजनाओं और निवेशों की पहले ही जांच कर लें क्योंकि इस सप्ताह के अंत में भारी खर्च होने की संभावना है. माता का स्वास्थ्य आपकी ऊर्जा और धन का उपभोग कर सकता है. पैसों की आकस्मिक कमी आपको मुश्किल में डाल सकती है.
कुंभ : आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. इस राशि के छात्रों को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. साथ ही करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर भी आपके सामने आएंगे. जीवनसाथी से आपको सुख की प्राप्ति होगी. आपको पैसे कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे. किसी दोस्त से कामकाज के मामले में आपको कुछ नए आइडिया मिल सकते हैं. आप उन पर जल्द ही काम भी शुरू कर सकते हैं. शाम को बच्चों के साथ पार्क में घूमने जायेंगे. गाय को रोटी खिलाएं, घर में सुख-शांति बनी रहेगी.
मीन : आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपना आपा खो सकते हैं. किसी जरूरी काम में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. मित्रों की सलाह लाभदायक होगी. किसी दबाव की वजह से अपने पैसे से जुड़े फैसलों में गलती हो जाने का अंदेशा भी बना हुआ है. संतान की जरूरतों पर ध्यान देना होगा. मुद्दों पर स्पष्टता से समस्याएं सुलझेगी. आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी.
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- “ये सबको दुनिया में डराते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं”,मैं पप्पू यादव हूंकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।इसी क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कटहलबाड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार प्रो मुसब्बीर आलम के पक्ष में चुनावी … Read more
- एसएसबी एवं राहत संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह पर चलाया गया जागरूकता अभियानगलगलिया/दिलशाद एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडंगा एवं गैर सरकार संस्था राहत , किशनगंज के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह से संबंधित विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीडंगा … Read more
- ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा, मतदाताओं से की बातचीतठाकुरगंज (किशनगंज) प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों की रफ्तार तेज हो गई है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रवण प्रमोद हार्दिकर ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कई मतदान … Read more
- किशनगंज:पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार कांड संख्या 124/25 , 122/25 के आरोपी मोहम्मद कुर्बान उर्फ अगवा फ़ुलवासा थाना पहाड़कट्टा निवासी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। एसपी सागर कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि … Read more
- किशनगंज:मवेशी लूट मामले में नामजद आरोपी मंजर को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि जिले के ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने मवेशी लूट के मामले में नामजद आरोपी मंजर को शुक्रवार की रात्रि को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि एसपी सागर कुमार ने की है।शुक्रवार रात पुलिस ने लहरा चौक एसएसटी के … Read more
- ‘छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभान अल्लाह’”खगड़िया में अमित शाह ने कहा 100 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली,लालू राबड़ी की सरकार आई तो बिहार में आयेगा जंगल राज डेस्क:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को खगड़िया में राजग गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में भीड़ भरी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा । नागरिकों को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि … Read more
- किशनगंज के दिव्यांशु बने राज्य शतरंज चैंपियन, जिले का नाम किया रोशन,बधाई देने वालो का लगा तांतामोतिहारी में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिवान, गया, नालंदा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपने जिले … Read more
- महिला के गले से सोने का चेन छीन कर बदमाश हुए फरारकिशनगंज/प्रतिनिधि राह चल रही एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना मामला प्रकाश मे आया है। घटना शहर के धर्मगंज रेल गुमटी के समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का चेन छीन लिया।पीड़िता महिला लिपिका भौमिक दास … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव: निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा हर स्तर पर की जा रही है तैयारीमतदान केंद्रों का किया जा रहा है भौतिक सत्यापन जिले के अलग अलग चेकपोस्ट पर चलाया जा रहा है वाहन जांच अब तक 49 लाख 21 हजार 870 रुपए किए गए जप्त61 पर सीसीए,4042 पर निरोधात्मक कार्रवाई किशनगंज/प्रतिनिधि सीमावर्ती किशनगंज … Read more
- छठ मैया के गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल,एसडीएम – एसडीपीओ ने छठ घाटों में व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि शनिवार से चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारम्भ होने वाला है।छठ मैया के गीतों से हर तरफ माहौल भक्तिमय हो उठा है।बाजार में जहां रौनक देखी जा रही है ।वही छठ घाटों पर भी युद्ध स्तर पर साफ सफाई … Read more
- नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने छठ घाटों का किया निरीक्षण,साफ सफाई को लेकर दिए जरूरी निर्देशसंवाददाता/ किशनगंज लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शनिवार को नहाए खाय के साथ शुरू हो रहा है जिसे लेकर किशनगंज जिले में जोर शोर से तैयारी चल रहे है ।छठ घाटों पर रंग रोगन,साफ सफाई,पंडाल निर्माण आदि का कार्य … Read more
- समस्तीपुर में बोले पीएम मोदी…RJD के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को कर दिया बर्बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से बिहार विधान सभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया।इस दौरान उन्होंने राजद कांग्रेस पर चुन चुन कर हमला बोलते हुए महागठबंधन को विकास विरोधी बताया।समस्तीपुर पहुंच कर … Read more
- मधेपुरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक देसी कट्टा व कारतूस संग दो गिरफ्तारमधेपुरा/प्रतिनिधि मधेपुरा जिले में पुलिस के द्वारा जांच अभियान तेज कर दिया गया है।उसी क्रम में चौसा थाना क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार, एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार, बीएसएफ डी-85, एसएसबी 724जी, 724बी बटालियन और पुरैनी … Read more
- किशनगंज :निर्वाचन संबंधी बैठक का हुआ आयोजन,दिए गए जरूरी निर्देशकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से आज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी प्रेक्षकगण, निर्वाची पदाधिकारीगण, निर्वाचन में भाग ले … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव:अररिया जिले में कुल 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस,61 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य अररिया /बिपुल विश्वास बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के द्वितीय चरण के तहत अररिया जिले की सभी सभी 6 (छः) विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में अभ्यर्थिताएँ वापस लेने की अंतिम तिथि को … Read more
- किशनगंज : वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 22 किलो गांजा के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तारगलगलिया/दिलशाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के अनुश्रवण में विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी … Read more
- चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम,बंद घर से नगदी सहित जेवरात की हुई चोरीकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के कजलामनी में बंद घर में नगदी सहित जेवरात की चोरी की घटना घटी।गृह स्वामी अजित झा पूजा में पैतृक घर गए थे।जब गुरुवार को वायस आए तो घर का ताला टूटा हुआ देखा।उन्हें पड़ोस के लोगों ने … Read more
- रेलवे पार्किंग स्थल से ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि आरपीएफ और रेल थाना की पुलिस ने संयुक्त जांच के दौरान बुधवार की शाम किशनगंज रेलवे स्टेशन में पार्किंग स्थल के पास मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पार्किंग स्थल संख्या 1 पर … Read more
- किशनगंज जिले में कुल 10 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस ,सर्वाधिक किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापससंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो चुकी हैं।जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को मतदान होगा जबकि 14 नवंबर को मतगणना की तारीख तय है।आज … Read more






























