किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता , एक ट्रक से 2070 लीटर शराब जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 2070 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक को गोपालपुर चौक के समीप से जब्त करने में सफलता हासिल किया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग की ओर से बंगाल के रास्ते आ रही एक 12 चक्का ट्रक जिसपर भारी मात्रा में शराब लदा था ,उसे गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने गोपालपुर चौक के समीप एक ईंट भट्टा के पास से जब्त कर अग्रतर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।






हालांकि पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक एव तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे।जिसके बाद पुलिस जब्त ट्रक को थाना परिसर लाई ,जहा ट्रक में लदे शराबों की गिनती की गई।जहां मेकडोवेल्स नम्बर 01 की 375 एमएल की 115 कार्टून एवम इम्पीरियल ब्लू की 375 एमएल की 115 कार्टून कुल मिलाकर 5520 बोतल जिसमे की कुल 2070 लीटर अवैध विदेशी शराब को जब्त कर अग्रतर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जब्त ट्रक wb59a6717 के विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रक के इंजन नम्बर एवम चेचिस नम्बर के जरिये शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस लग गई है।जल्द ही शराब तस्करी में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता , एक ट्रक से 2070 लीटर शराब जप्त