Search
Close this search box.

किशनगंज :बीजेपी जिला बैठक का हुआ आयोजन ,सेवा ही संगठन कार्यक्रम को लेकर बैठक में हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

भारतीय जनता पार्टी जिला बैठक का आयोजन गुरुवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में हुआ । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक का आयोजन हुआ ,जिसमें  विधान पार्षद सह सदन के उपनेता डॉ  दिलीप कुमार जायसवाल एवं क्षेत्रीय संगठन प्रभारी शंभू शरण पटेल सहित जिला के प्रभारी मनोज सिंह शामिल हुए ।बैठक में उपस्थित विधान पार्षद सह सदन के उपनेता डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कार्यकर्ताओ को सेवा के महत्व को समझाते हुए सभी कार्यकर्ता से कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की ।उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ता लोगो को इस महामारी के प्रति जागरूक करें जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों तक बीमारी का प्रकोप ना पहुंचे ।






जिला अध्यक्ष श्री सुशांत गोप ने बताया कि आज की बैठक में आगामी  30 मई को सेवा ही संगठन कार्यक्रम को विशेष रूप से सभी कार्यकर्ता अपने अपने गांव मोहल्ले, वार्ड ,बूथ में संपन्न करेंगे इस पर चर्चा हुई । गौरतलब हो कि केंद्र में बीजेपी सरकार के 7 साल पूरे होने पर संगठन द्वारा पूरे देश सेवा सप्ताह कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है ।जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा प्रदेश नेतृत्व में मनाने का निर्णय लिया गया है ।बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए समाज को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना ,सैनिटाइजर , मास्क का वितरण करना ,लोगों को करोना जांच के लिए जागरूक करना जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।






वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि 30 मई को ही *मन की बात* कार्यक्रम में प्रधान मंत्री भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।बैठक में जिला के समस्त प्रभारी मंडल के अध्यक्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं संयोजक सहित करीब डेढ़ सौ लोग शामिल हुए । बैठक में मुख्य रूप से राजेश गुप्ता ,ज्योति कुमार सोनू, लखनलाल पंडित, नवीन झा, गणेशा झा, गौरव गुप्ता, राकेश गुप्ता, अरविंद मंडल, कुमार विशाल ,लता मोदी, जय किशन प्रसाद मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :बीजेपी जिला बैठक का हुआ आयोजन ,सेवा ही संगठन कार्यक्रम को लेकर बैठक में हुई चर्चा

× How can I help you?