बक्सर /संवादाता
बिहार में शराब तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव के एक घर के बगल में स्थित चारागाह (भुसा घर) से 111 गोल्ड ब्रांड की 180 एम एल शराब की 55 पेटी पुलिस द्वारा जब्त की गई। वही मौके से एक तस्कर रामजी राय, पिता सीताराम राय को गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। उक्त कार्यवाही प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि एकौना गांव में जिस जगह से शराब बरामद की गई है, वहां से होली पूर्व भी भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी। तब रामजी राय व अन्य भागने में सफल रहे थे। वहीं गिरफ्तार शख़्स कांड संख्या 87/21 में वांछित अभियुक्त है। जिसकी तलाश पुलिस को थी।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले कई दिनों से वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है एवं आगे भी अनवरत जारी रहेगी।