मुंगेर /संवादाता
मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, मालूम हो कि पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों को हथियार के साथ रंगे हाथों दबोच लिया है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा जिंदा कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल जप्त किया है।
जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष मंटू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पानी टंकी के पास कुछ लोग इकठ्ठा हुए है और किसी घटना को अंजाम दे सकते है, इन सूचना के बाद हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताए गए स्थान पे छापेमारी करवाई तो उक्त स्थान पर 3 लोगो को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है और 3 लोग पुलिस को आता देख भागने में सफल हो गए।इस संदर्भ में DSP खड़गपुर ने हवेली खड़गपुर थाना परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि अपराध की योजना बनाते हुए गोरफ्तार किया है उसमें से दो लोग असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव निवासी है और एक खड़गपुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है ।पुलिस इन युवकों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है ।