बिहार : छात्र की गोली मारकर हत्या ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

बिहार के वैशाली में स्कूली छात्र की गोली मार कर ह्त्या का मामला सामने आया है  ।सदर थाना क्षेत्र हाजीपुर के चकचमेली में अपराधियों ने 11 मे पढ़ने वाले छात्र मो फ़हीम  को देर रात घर से बुलाया और सर में गोली मार दी  । वारदात की जानकारी घरवालों को अगले दिन हुई  जब मृतक का शव पास के चाचा के निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला  ।घटना की सूचना स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई । पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है ।






पुलिस ने घटना स्थल  से एक देशी कट्टा भी  बरामद किया है ।परिजनों ने बताया की NH पर जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था ।परिजनों को शक है कि जमीन विवाद में ही हत्या कि गई है । एसडीपीआई राघव दयाल ने बताया कि जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है । वैज्ञानिक अनुसंधान किया जाएगा और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 






बिहार : छात्र की गोली मारकर हत्या ,जांच में जुटी पुलिस