किशनगंज : कोल्ड चेन हैंडलरों की प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के परिसर में किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले में वैक्सीन के बेहतर प्रबंधन व रखरखाव को लेकर जिले के कोल्ड चेन हैण्डलर को दी गई ट्रेनिंग

  • नियमित टीकाकरण के उपयोग की जानेवाली वैक्सीन के प्रबंधन में होती है कोल्ड चेन हैंडलर की महत्वपूर्ण भूमिका

किशनगंज /प्रतिनिधि


भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई-विन कार्यक्रम (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) के तहत जिले के कोल्ड चेन हैंडलर को वर्ष में एक बार विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। कोल्ड चेन हैंडलरों की प्रशिक्षण शिविर बुधवार को जिला के सदर अस्पताल परिसर में किया गया। जिले के सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन एवम् जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रफत हुसैन की देख-रेख में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल्ड चेन हैंडलर्स को वैक्सीन के रखरखाव, तापमान निगरानी, वैक्सीन स्टॉक, वैक्सीन वेस्टेज रोकने आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डॉ. रफत हुसैन ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद जहां वैक्सीन की बर्बादी में कमी आएगी, वहीं प्रबंधन की गड़बड़ी से किसी प्रखंड में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होने पाएगा।

उन्होंने में बताया कि इविन के उपयोग से जिले में किसी वैक्सीन की कोई कमी नहीं होती है जिससे टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चलता रहता है।टिका का बेहतर प्रबंधन व रख-रखाव का प्रशिक्षण दिया गया। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ईविन) से सदर अस्पताल सहित पीएचसी के कोल्ड चेन प्वाइंट को जोड़ा गया है। इस सिस्टम में एप्प के माध्यम से वैक्सीन के तापमान एवं गुणवत्ता आदि पर नजर रखी जा रही है। जीपीएस से वैक्सीन के कोल्ड चेन मेंटेनेंस सहित अन्य जानकारियां भी आसानी से मिल रही है।







क्या है वैक्सीन का ऑनलाईन मॉनिटरिग
डीपीएम डॉ मुनाजिम ने बताया कि ईविन मोबाइल एप्लिकेशन से सभी कोल्ड चेन में उपलब्ध वैक्सीन की ऑनलाइन मानिटरिग की जा रही है और गुणवत्ता पर भी नजर रखी जा जा रही है। सुरक्षित भंडारण के लिए नियत तापमान की जरूरत होती है। जिसमें कमी या वृद्धि के कारण टीके के खराब होने की आशंका रहती है, लेकिन कोल्ड चेन में नियत तापमान में कमी या वृद्धि होने पर अलार्म बजने लगता है। साथ ही इसकी सूचना एप के जरिये कोल्ड चेन प्रबंधक से लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं यूनिसेफ के जिला अधिकारी को भी प्राप्त हो जाती है।


डीप फ्रीजर में रखा जा रहा टीका


जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सदर अस्पताल के कोल्ड चेन में टीके रखने के डीप फ्रीजर में थर्मामीटर लगाए हुए हैं। ऐसे में फ्रीजर के बंद या खराब होने पर इसकी जानकारी संबंधित स्टाफ के पास चली जाती है। फ्रीज का तापमान 2 से 8 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा जाने पर मोबाइल से मैसेज व अलार्म बजने लगता है। ऐसे में तुरंत स्टाफ जाकर टीके को देख लेता है और उसे खराब होने से बचा लिया जाता है।


करेंट स्टॉक की मिलती है जानकारी


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन ने बताया की कोल्ड चेन स्टाफ को टीके की मॉनिटरिग सिस्टम के लिए स्मार्ट फोन और एक जीबी का डाटा प्लान दिया गया है। वह इविन नेटवर्क की एप के जरिए टीके के स्टॉक को अपडेट करते हैं। इससे आरसीएचओ और जिला कोल्ड चेन मैनेजर को इविन वेबसाइट पर वैक्सीन की करेंट स्टॉक की जानकारी मिल जाती है। साथ ही विकसित किए गए एडवांस एप से कहां कितनी वेक्सिन है, वेक्सिन का रख-रखाव कैसा हुआ है। यह भी जीपीएस से स्वचालित तरीके से अपडेट होता है।






नियमित टीकाकरण एवम् कोविड वैक्सीन के रख रखाव व प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण जरूरी –


प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूएनडीपी के भीसीसीएम् जकी अहमद ने कोल्ड चेन हैंडनर्स को बताया कि सभी कोल्ड चेन उपकरण आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड बॉक्स, वैक्सीन कैरियर, आइस पैक, थर्मामीटर, आदि का उपयोग कैसे करना है। उन्होंने बताया कि जिले में सभी सीचसी, पीएचसी व जिला मुख्यालय पर कुल 18 कोल्ड चेन पॉइंट है। वैक्सीन के रखरखाव व सही तापमान की निगरानी के लिए आईएलआर में टेंपरेचर लॉगर लगा है, जिनके जरिए ऑनलाइन तापमान की निगरानी की जाती है। ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से वैक्सीन के तापमान, स्टॉक, वेस्टेज आदि पर हर समय ऑनलाइन निगरानी की जा रही। इससे कोल्ड चेन मैनेजमेंट सहित अन्य जानकारियां भी आसानी से मिल रही हैं। वैक्सीन से संबंधित रिपोर्टिंग आदि के बारे में बारीकी से बताया। सिस्टम में रहकर काम करने से टीकाकरण कार्यक्रम संचालित करने में सुविधा होगी। वर्तमान समय में कोविड-19 एवम् नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को देखते हुए वेस्टेज कम किया जाना जरूरी है। इसके लिए सभी को नई तकनीकि से अपडेट होना होगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्द्येश वैक्सीन और कोल्ड चैन उपकरणों के रख रखाव पर विस्तृत बिस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 – 15 की संख्या में दो बैच में म कुल 30 कोल्ड चेन हैंडलर ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सिविल सर्जन सहित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, यूयुएनडीपी के भी सी सी एम् एवम् अन्य पदाधिकारी एवम् कर्मी उपस्थित रहे।






किशनगंज : कोल्ड चेन हैंडलरों की प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के परिसर में किया गया