किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ जो बदसुलूकी हुआ इस कुकृत्य के लिए नितिश कुमार माफी मांगे इससे कम कुछ भी बर्दाश्त नहीं यह कहना है किशनगंज कांग्रेस प्रवक्ता विपुल राज का । ज्ञात हो कि बिते कल बिहार विधानसभा के अंदर सरकार द्वारा एक बिल पास कराने को लेकर विपक्षी दल के विधायकों के साथ मारपीट धक्का मुक्की किया गया । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के इशारे पर आश्चर्य चकित करने वाली बात यह हैं कि जब ऐसी कुकृत्य घटना विधानसभा के अंदर हो रही थी तब प्रसाशन मौजूद थें ,
उन्होंने कहा कि हाऊस के अंदर जब सरकार द्वारा बिल पेश करने की बारी आई तो बिल पर विपक्ष के नेताओं को बहस करने का अवसर नहीं दिया गया , बिल में कुछ ऐसे नियमों का उल्लेख किया गया हैं जिससे संविधान की आत्मा को चोट पहुंचाने की बात हैं , कल की घटना से यह प्रतीत होता है कि बिहार में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों का कोई महत्व नहीं रहा गया हैं सरकार पूरी तरह से तानाशाही राज चलाना स्थापित करना चाहती श्री राज ने यह भी कहा कि कल का दिन बिहार के इतिहास में काला दिवस के रुप में याद रखेंगा।