किशनगंज /संवादाता
नव वर्ष 2021 पर अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार,डीडीसी मनन राम ,वरीय उप समाहर्ता,राहुल बर्मन, श्वेतांक लाल,विकास कुमार,रंजीत कुमार ,कोषागार पदाधिकारी,आरबी कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश से मिलकर शुभकामनाए व बधाई दी।
सभी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में नए वर्ष में पूरी ऊर्जा और मनोयोग के साथ जिला के विकास व कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया।
सभी पदाधिकारी को जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने भी अपनी शुभकामना देते हुए किशनगंज जिला के विकास व कल्याणकारी योजनाओ को निचले पायदान तक के व्यक्ति तक पहुंचाने में सबके सहयोग से कार्यान्वयन का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।वहीं नए साल के मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिले वासियों को बधाई दिया है ।जिला पदाधिकारी ने नए साल में विधि व्यवस्था के साथ साथ सरकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचे उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी कि बात कही है ।





























