देश/डेस्क
नए साल 2021 के स्वागत में देर रात से ही लोग जश्न में डूब गए है ।घड़ी की सुई जैसे ही 12 बजे पर अटकी देशवासियों ने पटाखे जलाकर नए साल का स्वागत किया है।

नए साल पर चहुंओर जश्न का माहौल है और यह वर्ष अच्छे से व्यतीत हो उसके लिए लोग सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए जुटे हुए है ।देश भर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी है ।

वहीं प्रयागराज के गंगा घाटों पर भी बड़े पैमाने पर लोगो ने गंगा में डुबकी लगाकर नया साल अच्छे से बीते उसके लिए प्रार्थना किया है साथ ही काशी के 80 घाटों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है ।

बता दे की 2020 में कोरोना महामारी की वजह ना सिर्फ भारत के नागरिक बल्कि सम्पूर्ण विश्व परेशान रहा ऐसे में 2021 को लोग नई उम्मीद के रूप में देख रहे है ।

सोशल मीडिया पर देर रात से ही सभी एक दूसरे को नए साल का बधाई संदेश प्रेषित कर रहे है और यह साल सभी के जीवन में खुशियां प्रदान करे की कामना कर रहे हैं।सोशल मीडिया एक अच्छे संदेशवाहक का जरिया बना है इस शताब्दी में जिसका भरपूर उपयोग देशवासी कर रहे है ।





























