किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में गुरुवार को अबुल काशिम मुखिया छत्तरगाछ के धान में आग लग गई।जानकारी के मुताबिक मुखिया अबुल काशिम का खलिहान में रखा 30 बीघा का धान जलकर खाक हो गया है। हलांकि ग्रामीणों की सहयोग से बहुत ही जल्द सूचना के कुछ देर बाद पहुंची पोठिया थाना से अग्निशमन की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग 12 बजे दिन में छत्तरगाछ मुखिया अबुल काशिम के निवास स्थान अठियाबाड़ी स्थित खलिहान में रखा धान के ढेर से आग को देखकर ग्रामीण खलिहान की ओर भागे भागे पहुंचे ।आग से हुए भारी नुकसान के बाद पीड़ित परिवार गम में डूब गया है ।आग कैसे लगी उसके कारणों का पता नहीं चल पाया है ।
Post Views: 251