देश/डेस्क
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21,821 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,66,674 पहुंच चुकी है।
वहीं 299 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,738 हुई।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,57,656 और कुल रिकवरी की संख्या 98,60,280 है।
आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि देश में बुधवार (30 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,20,49,274 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,27,244 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं





























