किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद
दिघलबैंक एसएसबी 12वीं वाहिनी एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती गावँ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फूलगाछी के छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण किया। जिसमें मुख्य रूप से सशस्त्रा सीमा बल (एसएसबी) के आईजी एस बंदोपाध्याय ने कहा कि एसएसबी की ओर से सीमा क्षेत्र के आस-पास रह रहे नागरिकों से अच्छा सम्पर्क कायम रखने के लिए हमारी टीम बेहतर कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सीमावर्ती इलाकों में हमारी टीम ने कई सराहनीय कदम उठाये है।
जिसमें भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवम स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गए है।आईजी ने कोरोना काल मे सभी नागरिकों को सुरक्षित एवम सतर्क रहने व मास्क का उपयोग करने की सलाह दी। वही श्री बंदोपाध्याय ने बालूबाड़ी बी ओ पी में आयरन रीमूवेबुल प्लांट का उदघाटन किया।
जहाँ मौजूद ग्रामीणों से बात कर उनकी परेशनियों को जाना। आई जी आयरन रीमूवेबुल प्लांट को उदघाटन कर दिघलबैंक कम्पनी मुख्यालय आये। जिसमे उत्क्रमित मध्य विद्यालय फूलगाछी के छात्र / छात्रों के बीच 220 स्कूल बैग का वितरण किया। साथ ही भारत नेपाल की सीमाओं पर मटर की तस्करी पर नेपाल और भारत के दरों का भी पता लगाया। मौके पर 12वीं बटालियन द्वितीय सेनानायक एवं प्रभारी सेनानायक ललित कुमार ,सहायक सेनानायक दीपक मीणा ,एवं सुमन दुराई स्थानीय जनप्रतिनिधि दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि राम प्रसाद सिंह, दिघलबैंक, सरपंच प्रतिनिधि भीम प्रसाद कर्मकार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।