देश /डेस्क
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74,383 मामले सामने आए और 918 मौतें हुईं है ।
जिसके बाद देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,53,807 है । जिसमें 8,67,496 सक्रिय मामले है और 60,77,977 ठीक हो चुके हैं ।
वहीं बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़ कर 1,08,334 पहुंच चुकी है ।
आईसीएमआर के मुताबिक कल (10 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,68,77,242 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,78,544 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 202





























