संवाददाता: राहुल कुमार
किशनगंज शहर के कैल्टेक्स चौक पर परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दो बाइक को आमने-सामने टकराया गया,ताकि लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक किया जा सके।
घटनास्थल पर तुरंत टीम पहुंची और एंबुलेंस को कॉल किया गया। एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायल बाइक सवार को अस्पताल भिजवाया। इस मौके पर ट्रैफिक बीएसपी राजेश कुमार, परिवहन विभाग से एडीओ सलिल प्रशांत, एमबीइ तरुण कुमार, रविंद्र कुमार, इ इस आई धीरज कुमार, सिपाही गौतम कुमार, प्रकाश कुमार तिवारी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आभास कुमार उर्फ मिक्की साहा उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और दुर्घटना के समय तत्काल कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना था।



























