संवाददाता/किशनगंज
फाइनेंस कर्मी से रुपए छीनतई की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन किया है।मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहनवाज आलम दक्षिण टोला, बबलू आलम मोहम्मदपुर व बाबुल आलम निवासी पिछला के रूप में हुई है ।
एसपी संतोष कुमार ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि 13 जनवरी को पिछला पंचायत के पतलवा में दो फाइनेंस कर्मी से 2 लाख 87 हजार 500 रुपए छीनतई की घटना घटित हुई थी।घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।
गठित टीम के द्वारा संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 91 हजार 100 रुपए बरामद किए गए है।साथ ही एक बाइक, पांच मोबाइल, पावर बैंक, स्लिप निकलने वाला डिवाइस बरामद किया गया है।घटना में चार आरोपी शामिल थे।एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने पहले फाइनेंस कर्मियों की रेकी की थी।गिरफ्तार सभी बदमाश घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं। बदमाशों को पहले से पता था की फाइनेंस कर्मी रुपए कलेक्शन करने के बाद रुपए को लेकर जाने वाले है।देर शाम होने के कारण बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाया। घात लगाकर बदमाशों के गुजरने का इंतजार करने लगें और दोनों फाइनेंस कर्मी जैसे ही वहां से गुजर रहे थे।रुकवाकर घटना को अंजाम दिया।
गौरतलब हो कि 13 जनवरी की देर शाम फाइनेंस कर्मी पूर्णिया बी कोठी निवासी अनिल कुमार अपने एक अन्य कर्मी पूर्णिया निवासी सुशांत कुमार के साथ कलेक्शन की राशि लेकर ब्रांच के लिए निकले थे।तभी रास्ते में पतलवा के पास बाइक सवार बदमाशों ने दोनों फाइनेंस कर्मियों से 2 लाख 87 हजार 500 रुपया छीन लिया था।अनिल कुमार के बैग में कलेक्शन का 1 लाख 76 हजार रुपए,मोबाइल व सुशांत कुमार के बैग में 1 लाख 11 हजार 500 रुपए,चार्जर व अन्य सामान थे।
एसपी संतोष कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी बदमाश अपराध करने की मंशा रख रहे है ,तो वे अपराध छोड़ दें।बदमाश अपना रास्ता बदल ले।ऐसा कार्य करें जिससे समाज को कोई नुकसान न हो।अपराध करेंगे तो कानून इन्हें किसी भी सूरत में भी बख्शेगा।टीम में एसडीपीओ वन गौतम कुमार,सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन,अवर निरीक्षक शंखराज कर्ण,अवर निरीक्षक नीतीश कुमार,अवर निरीक्षक धीरज कुमार,अवर निरीक्षक रविशंकर,अवर निरीक्षक सुधीर कुमार,अवर निरीक्षक पुष्पांजलि भारती व तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।




























