प्रदर्शन के बाद इलाके में तनाव एवं दहशत का माहौल
शांति बहाली के प्रयास में जुटी पुलिस
इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चाकुलिया थाना क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन को लेकर भारी उग्र प्रदर्शन हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमकर तोड़ फोड़ किया साथ ही सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया ।मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन की सत्यापन सुनवाई के लिए बार-बार नोटिस जारी किए जाने से नाराज थे।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें बार-बार सुनवाई के लिए बुलाकर परेशान किया जा रहा है। मालूम हो कि प्रदर्शनकारी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर कार्यालय में तोड़फोड़ की और कीमती सामानों को आग के हवाले कर दिया । कार्यालय के दस्तावेज़ों और फर्नीचर को काफी नुकसान पहुँचाया गया है। प्रदर्शनकारियों ने अन्य कार्यालय को को भी निशाना बनाया।
वही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की गई और गाड़ियों में तोड़फोड़ किया।मिली जानकारी के मुताबिक उपद्रव की इस घटना में चाकुलिया थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए है। भीड़ ने पुलिस के वाहनों में भी तोड़फोड़ की।
प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया था।पुलिस द्वारा शांति बहाली हेतु प्रयास किया जा रहा है और जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है।पुलिस के द्वारा कई राउंड आंसु गैस के गोले छोड़े गए है।फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है ।




























