अनारस बगान में काम के दौरान तेंदुआ का हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

SHARE:

ठाकुरगंज/मो मुर्तुजा

भारत नेपाल सीमा से सटे किशनगंज जिले के ठाकुरगंज
प्रखंड में नेपाल से आए तेंदुआ ने एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।मिली जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के पथरिया पंचायत अंतर्गत फतीगाच्छ वार्ड संख्या 13 में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अनारस बगान में काम कर रहे एक युवक पर चिता (तेंदुआ) ने अचानक हमला कर दिया।

इस हमले में मोहम्मद एजाजुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।गौरतलब हो कि आए दिन नेपाल से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाके में नेपाल से हाथी और तेंदुआ सहित अन्य जानवर भटक कर पहुंच जाते है जिनके द्वारा उत्पात मचाया जाता है

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद एजाजुल रोज़ की तरह अनारस बगान में काम कर रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे तेंदुआ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से आसपास काम कर रहे लोग घबरा गए, लेकिन शोर मचाने पर तेंदुआ मौके से जंगल की ओर भाग गया। हमले में एजाजुल के शरीर पर गहरे जख्म आए हैं।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की स्थिति गंभीर लेकिन फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घटना जानकारी से वन विभाग को अवगत कराया गया।वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुआ की तलाशी शुरू कर दी है। टीम द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने के साथ-साथ ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही पिंजरा लगाने सहित अन्य आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई