मारवाड़ी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह,स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि की गई अर्पित

SHARE:

विकसित भारत के लिए आगे आएं युवा


स्वामी विवेकानन्द के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान

मारवाड़ी कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ समारोह में विकसित भारत एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। प्रथमतः सभी ने विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्य अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.यू.एन. सिंह ने कहा कि विकसित भारत के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार और भी प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने युवाओं से ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’ के मंत्र को आत्मसात करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय के सी.सी.डी.सी. प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वोपरि है।

अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि स्वामी विवेकानंद एक वैश्विक मार्गदर्शक थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति का परचम पूरी दुनिया में लहराया। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सजल प्रसाद ने भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए विवेकानन्द के जीवन-दर्शन को अपनाने एवं युवाओं को अपनी देश की जड़ों से जुड़े रहने का आह्वान किया।

पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर (डॉ.) ए के पांडे, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष कुमार साकेत, भौतिकी विभाग के डॉ. पार्था बागची और डॉ. अनुज कुमार मिश्रा, गणित विभाग के डॉ. मुनारुल हक, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. उमाशंकर भारती , तथा राजनीति विज्ञान विभाग के संतोष कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

मंच संचालन करते हुए रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. इम्तियाज़ अली ने भविष्य में एआई की उपयोगिता और उसकी महत्ता को समझाया। समारोह को मो.मोअज्जम, मनीषा, सिफ़त जहाँ, सृष्टि, शेखर मल्लिक, साहिल राज, अरमान अंसारी, जुलेखा खातून, समाया नाज आदि छात्र-छात्राओं ने भी संबोधित किया।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई