ठाकुरगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

SHARE:

ठाकुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि


बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र-सह-उप विकास आयुक्त, किशनगंज ने की।

बैठक में आगामी मतदान प्रक्रिया को सुचारु, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर (एएमएफ ) सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मतदान केंद्र के भीतर मतदान दल के कर्मियों के बैठने की समुचित व्यवस्था, तथा वेबकास्टिंग के लिए कैमरों की अधिष्ठापना कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का चुनाव तिथि से 72 घंटे पूर्व तक अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप के वितरण की प्रगति एवं उसके भौतिक निरीक्षण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत दायित्वपूर्ण है, इसलिए सभी पदाधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (ठाकुरगंज)-II, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, ठाकुरगंज, सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करना था कि आगामी मतदान पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ सम्पन्न हो।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई