Kishanganj:दवाई दुकान से 12 लीटर से अधिक कोडीन सिरप बरामद, दवा दुकानदार गिरफ्तार।

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबड़िया बाजार में रविवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने छापेमारी कर एक दवाई दुकान से 12 लीटर 900 ग्राम प्रतिबंधित कोडीन सिरप बरामद किया। मौके से मेडिकल दुकानदार बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि फुलबड़िया बाजार में संचालित एक मेडिकल स्टोर में नशीले कोडीन सिरप का अवैध भंडारण और बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने देर रात छापेमारी की। दुकान की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन सिरप की बोतलें बरामद हुईं। बरामद सिरप की मात्रा लगभग 12 लीटर 900 ग्राम बताई जा रही है, जो अवैध रूप से बाजार में बेचे जाने की तैयारी में थी।

टीम ने दुकानदार को मौके से गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए किशनगंज लाया गया। विभागीय सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह मामला नशा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क से जुड़ा प्रतीत होता है। जांच टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध कारोबार के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा सिरप की आपूर्ति कहां से की जाती थी। अधिकारियों का कहना है कि आरोपित से पूछताछ के आधार पर जल्द ही अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा सकती है।

स्थानीय ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए चिंता जताई है कि लगातार छापेमारी के बावजूद हाट-बाजारों में नशीले पदार्थों की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है। उनका कहना है कि क्षेत्र के कई गांवों और बाजारों में छोटे-छोटे बच्चे “सुखा नशा” और अन्य मादक पदार्थों के शिकार होते जा रहे हैं, जिससे समाज पर गहरा असर पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए फुलबड़िया, टेढ़ागाछ, दिघलबैंक सहित सभी बाजारों में नियमित गश्त और सघन निगरानी की जाए। वहीं, उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर नशे के तस्करों और इससे जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि कहीं पर नशीले पदार्थों की बिक्री या भंडारण की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि नशे के इस जाल को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई