सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य की हुई जांच, आवासन स्थल पर की गई फागिंग

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा में एसएपी एवं सीएपीएफ जवानों के आवासन स्थलों पर व्यापक फॉगिंग, स्वास्थ्य किट वितरण और चिकित्सकीय जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान 91 सीएपीएफ जवानों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। विशेष रूप से सीएपीएफ कंपनियों के लिए फॉगिंग और स्वास्थ्य जांच की गई, ताकि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न न हो। इस पहल का उद्देश्य जवानों को मच्छरजनित रोगों से सुरक्षा प्रदान करना और एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण उपलब्ध कराना है।
इस संबंध में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मंज़र आलम ने बताया कि “चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसएपी एवं सीएपीएफ जवान हमारे सुरक्षा प्रहरी हैं। उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

जिलाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर सभी आवासन स्थलों पर फॉगिंग की गई है, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे मच्छरजनित रोगों से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ठाकुरगंज को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय स्तर पर फॉगिंग, स्वच्छता और पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।


इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखलाकुर्रहमान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग चुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर और सतर्क है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा न केवल फॉगिंग और जांच कार्य किए जा रहे हैं, बल्कि जवानों को आवश्यक स्वास्थ्य किट भी प्रदान की गई है जिसमें आवश्यक दवाइयाँ और प्राथमिक उपचार की सामग्री शामिल है। सभी स्थानों पर चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई है ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी का समय रहते उपचार किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि फॉगिंग के साथ-साथ जलजमाव की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और स्वच्छता कार्य भी निरंतर किए जा रहे हैं, जिससे संक्रमण की संभावना पूरी तरह समाप्त हो सके।


उक्त विशेष शिविर को सफल बनाने में सीएचसी ठाकुरगंज के चिकित्सक डॉ जावेद शेख, आरएसबीके के डॉ संजय कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अहमद अंसारी, फार्मासिस्ट रिजवान आलम, एएनएम आनंद पूर्णिमा आदि ने महत्ती भूमिका निभाई।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई