टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात ‘बी’ समवाय, सीमा चौकी पैकटोला की ज्वाइंट पेट्रोलिंग पार्टी ने शनिवार 06 सितंबर 2025 को शाम में बड़ी सफलता हासिल की। बिहार पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान टीम ने भौंरा स्थित सरकारी स्कूल के पास (सीमा स्तंभ 154/1 से करीब 1 किमी अंदर, भारत सीमा से लगभग 200 मीटर भीतर) नेपाली शराब की तस्करी करते हुए एक युवक को रंगेहाथ दबोच लिया।
पकड़े गए युवक की पहचान राहुल (पिता- बटेश्वर यादव, निवासी- हसनपुर वार्ड संख्या 14, जिला अररिया, बिहार 854333) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 60 बोतल (300 एमएल × 60 = 18,000 एमएल) यानी 18 लीटर लीची नेपाली शराब और एक साइकिल बरामद की गई।
जब्त शराब और साइकिल को पुलिस थाना टेढ़ागाछ में जमा करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
इस संबंध में सीमा चौकी पैकटोला के प्रभारी ने बताया कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार सघन जांच और गश्त चलाई जा रही है। सीमा से लगे गांवों में सुरक्षा बल चौकसी बढ़ा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि सफल न हो सके।





























