BiharNews:अररिया में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत,परिजनों में मचा कोहराम 

SHARE:

अररिया/अरुण कुमार

अररिया में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया।घटना 

जोगबनी थाना क्षेत्र के किसान चौक की है। जहा शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई।जिससे एक युवक की मौके पर ही हो गई।जबकि दो युवकों को जब तक ग्रामीण फारबिसगंज अस्पताल ले कर पहुंचे वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान 25 वर्षीय इंजार पिता मो. मुस्तकीम, 24 वर्षीय जासीम पिता मो. मुख्तार एवं 26 वर्षीय साहिल पिता मुबारक के रूप में हुई है।मृतक मधुरा वार्ड संख्या 12  जोगबनी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।मृतक तीनों युवक गैरेज मिस्त्री बताए जाते है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक तीनों युवक एक हीं बाइक पर सवार होकर अपने घर मधुरा से गढ़हा चौक स्थित गैरेज जा रहे थे। अचानक किसान चौक के समीप बाइक अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण बाइक सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया। बताया जाता है कि एक युवक शाहिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इंजार एवं जासिम को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते हीं चिकित्सक ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक जासिम का विवाह एक वर्ष पहले ही हुआ था। जबकि अन्य दोनों युवक अविवाहित थे। 

घटना की सूचना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सहित पुलिस फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन युवक के मौत होने की जानकारी है। उन्होंने बताया कि मृतक के स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

सबसे ज्यादा पड़ गई