किशनगंज में अवैध लॉटरी के खिलाफ कारवाई,पुलिस ने लॉटरी किया जब्त 

SHARE:


किशनगंज/प्रतिनिधि


अवैध लॉटरी रखे जाने की सूचना पर किशनगंज पुलिस के द्वारा इन दिनों लगातार कार्रवाई की जा रही है।सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के तेघरिया स्थित एक घर में छापेमारी की। छापेमारी में एक घर से 25 हजार 200 पिस जाली लॉटरी टिकट बरामद किया गया है।जब्त लॉटरी टिकट के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।हिरासत में लिया गया व्यक्ति प्रदीप कुमार तेघरिया का रहने वाला है।

पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की तेघरिया में एक स्थान पर अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है।जहां अवैध लॉटरी टिकट जमा की गई थी।सूचना मिलने पर एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा छापेमारी करने पर लॉटरी बरामद किया गया।मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।हालांकि हिरासत में लिया गया व्यक्ति फरार होने की फिराक में था।

लेकिन पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया।हिरासत में लिए गए व्यक्ति से गहराई से पूछताछ करने पर यह पता चल पाएगा की यह कारोबार किसके संरक्षण में चल रहा है।कौन कौन से लोग इस गिरोह में शामिल है।साथ ही कितने दिनों से अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार चल रहा था।इस कार्रवाई से अवैध रूप से लॉटरी बेचे जाने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई