संवाददाता (पोठिया (किशनगंज)
सोमवार की प्रातः पोठिया-इस्लामपुर मुख्य सड़क मार्ग पर बागमारा रेलवे फाटक के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर एवं बाईक की जोरदार ठोकर से बाईक चालक घायल होकर दस फिट नीचे गड्ढे में जा गिरा। आनन-फानन में घायल युवक को लोगों ने नजदीक के इस्लामपुर (पश्चिम बंगाल) के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार हेतु भर्ती कराया है।
जहां युवक की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। युवक की पहचान सलाउद्दीन पिता इस्लाम ग्राम धनतोला थाना पोठिया के रूप में हुई है। वही आरोपित ट्रैक्टर चालक रहीम पिता कासिम एवं ट्रैक्टर मालिक अब्दुल बारीक पिता अब्दुल बासिद दोनों पोठिया थाना क्षेत्र के धोबीडांगा गांव का बताया जा रहा है।
ईधर थाना को सूचना मिलते ही एसआई हलदर यादव घटनास्थल पर पहुँचे और मौके से क्षतिग्रस्त बाईक हीरो ग्लैमर निबंधन संख्या डब्ल्यू बी 92 ए 0818 को जप्त कर थाना लाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर को वाहन के मालिक के द्वारा धनतोला गांव में ले जाकर रखा गया है और बाइक को पोठिया थाना की पुलिस ले गयी है।