बहादुरगंज में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला ,दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निसार अहमद

बनगामा पंचायत के दुलाली गांव मे अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई बहादुरगंज पुलिस दल पर परिजनों द्वारा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। मौके से पुलिस ने दो हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घटना शनिवार अहले सुबह की है जब बहादुरगंज की पुलिस दल बल के साथ बनगामा पंचायत के वार्ड नं 03 स्थित दुलाली गांव में थाना कांड संख्या 294/24 के अभियुक्त एहसान आलम पिता हबीबुर रहमान को गिरफ्तार करने उसके घर गई थी।

तभी घर के लोगों ने गाली गलौज करते हुए अभियुक्त को पीछे के रास्ते से भगा दिया एवं हल्ला कर ग्रामीणों को बुला कर पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें कुछ पुलिस कर्मी को चोट आई है। मौके से पुलिस ने हमले में संलिप्त अभियुक्त के भाई जावेद इकबाल (30) पिता हबीबुर रहमान तथा दोमोहनी निवासी मुकर्रम आलम(20) पिता नुरुल हसन गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

मामले में पुलिस दल में शामिल एस आई खुर्शीद आलम की शिकायत पर थाना कांड संख्या 35/ 25 दर्ज करते हुए जावेद आलम तथा मुकर्रम आलम सहित 15 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया कि इस मामले मे संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायगा।

बहादुरगंज में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला ,दो गिरफ्तार