जांच के उपरांत निशुल्क दवा किया गया प्रदान
किशनगंज/प्रतिनिधि
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर NMO बिहार एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में बिहार के 33 जिलों के चिन्हित 647 सेवा बस्तियों में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह रेड क्रॉस सोसाइटी मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सह भाजपा नेता कुमार विशाल उर्फ डब्बा के अध्यक्षता में वार्ड नंबर 12 हरि बस्ती सेवा बस्ती नगर किशनगंज में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस मनाया गया इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम ने लोगों को निशुल्क चिकित्सा जांच सेवा दिया ।
आयोजित शिविर में औषधि भी निशुल्क दिया गया। हरि बस्ती सेवा बस्ती में करीब सैकड़ो मरीज इलाज करवाने हेतु शिविर में पहुंचे एवं यही NMO कार्यक्रम धरमगंज पंचायत भवन एवं डुमरिया भट्ट एवं फुलवारी पुलिस लाइन माझिया कुमार बस्ती एवं माझिया खिखिर बस्ती निशुल्क डॉक्टर द्वारा सेवा प्रदान की गई।
इस अवसर पर संजय कृष्ण, भाजपा नेता राजेश गुप्ता कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाजपा नेता पंकज कुमार शाह उर्फ मनु, अधिवक्ता जय किशन प्रसाद, वार्ड पार्षद अनिल सिंह वार्ड पार्षद संजय पासवान वार्ड पार्षद गायत्री साहा सुखदेव जी विभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं संघ, अमरचंद यादव, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय सिंह , मुकेश पोद्दार, अर्चना सिंह, देवाशीष कुमार, विक्रम कुमार, गोपाल कुमार, सचिन कुमार अधिवक्ता भास्कर मिश्रा, संदीप सोनार,गगनदीप सिंह, हीरालाल छाजड़ अजय साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।