अस्पताल में घायलों का चल रहा है इलाज ।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
रिपोर्ट :अरुण कुमार
अररिया के पलासी में मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हुआ है जहां बिजली करेंट की चपेट में आने से करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है ।घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया ।मिली जानकारी के मुताबिक कुल 14 लोग घायल हो गए जिनका पलासी पीएचसी सहित अलग अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
वही गंभीर रूप से घायलों को अररिया रेफर किया गया है ।बताया जाता है कि ताजिया जुलूस के दौरान लोग हाथ में बांस पकड़े हुए थे उसी दौरान बांस का संपर्क बिजली के नंगे तार से हो गया जिसके बाद करंट की चपेट में कई लोग आ गए ।घटना पलासी प्रखंड के पिपरा बाजार का है जहां जुलूस में शामिल लोग 33 हजार केवीए लाइन की चपेट में आने से झुलस गए है ।
घटना के बाद अधिकारी और जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर हाल जाना है।पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि कुछ लोगो का इलाज पलासी अस्पताल में चल रहा है और कुछ को हायर सेंटर रेफर किया गया है ।उन्होंने कहा की चूक की वजह से यह घटना घटित हुई है ।हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।घटना के बाद एसडीओ अनिकेत कुमार सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद है ।