Search
Close this search box.

बिजली का करंट लगने से मानव बल की हुई मौत ,नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पांच किलोमीटर शव को पैदल ही स्ट्रेचर पर लादकर ले गए ग्रामीण

किशनगंज /ठाकुरगंज

ठाकुरगंज प्रखंड के बूटी झाड़ी गांव में करंट लगने से एक मानव बल की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण ठाकुरगंज अस्पताल से पैदल ही शव को स्ट्रेचर पर लाद कर पिपरी थान चौक के निकट पहुंचे और राष्ट्रीय उच्य पथ 327 ई को जाम कर दिया ।


जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर में आई खराबी की सूचना के बाद मृतक ट्रांसफार्मर को ठीक करने पहुंचा था लेकिन करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान कपूर गणेश के रूप में हुई है ।मृतक को ग्रामीणों ने ठाकुरगंज अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।जिसके बाद स्ट्रेचर पर ही शव को लेकर दर्जनों ग्रामीण करीब 5 किलोमीटर पैदल चल कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पिपरी थान पहुंचे और बांस बल्ला लगाकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।


सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया ।इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई ।ग्रामीणों ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है और कनीय अभियंता की गिरफ्तारी होनी चाहिए ।मृतक के भाई अरुण गणेश ने कनीय अभियंता एवं लाइन मैन के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।

मृतक के भाई ने कनीय अभियंता और लाइन मैन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वही घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह,ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष अदिति सिन्हा, अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी,
कुर्लीकोट थाना अध्यक्ष सहित अन्य थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे है और ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझा कर सड़क जाम को खुलवाया ।

इस दौरान करीब पांच घंटे तक सड़क पूरी तरह जाम रहा जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और अग्रतर कारवाई में जुट गई है। एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जो भी उचित मुआवजा होगा उसे दिलवाने की कोशिश की जाएगी।

बिजली का करंट लगने से मानव बल की हुई मौत ,नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

× How can I help you?