टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चलने वाले कुशल युवा कार्यक्रम में शामिल छात्र,छात्राओं को टेढ़ागाछ में सोमवार को पुस्तक वितरण किया गया।इस कार्यक्रम से जुड़े ऐसे छात्र-छात्राओं को पुस्तक दी गई है, जो कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
सेन्टर कार्डिनेटर इंजीनियर शमीम अख्तर ने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राएं कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें नौकरी में जाना आसान हो जाता है। अथवा वे स्वरोजगार भी कर सकते हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि 40 छात्र-छात्राओं के बीच दो-दो पुस्तक वितरण किया गया है। मौके पर सहायक सेंटर कोऑर्डिनेटर संजय कुमार सिंह, मोहम्मद मिनाज आलम, मोहम्मद फैजान आलम, श्वेता कुमारी, कामरानी बेगम, साक्षी भारती, जाफिया नूर आदि मौजूद थे।
Post Views: 99