किशनगंज में आरपीएफ की टीम ने देशी कट्टा के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

आरपीएफ की टीम ने रविवार की रात किशनगंज रेलवे स्टेशन में बुकिंग काउंटर के पास देशी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।युवकों की पहचान मोहम्मद कासिफ मोहिद्दीनपुर व विशाल कुमार पश्चिम पाली के रूप में हुई है।रात्रि में चेकिंग के दौरान उक्त कार्रवाई की गई।आरपीएफ की टीम स्टेशन परिसर में गश्त लगा रही थी।

तभी टीम की नजर दो युवकों पर पड़ी।दोनों युवकों की गतिविधि संदिग्ध लगी।इसके बाद युवकों की तलाशी ली गई तो एक युवक के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया।देशी कट्टा देख आरपीएफ की टीम भी आश्चर्यचकित हो गई।देशी कट्टा बरामद होते ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़े गए दोनों आरोपियों को रेल थाना की पुलिस को सौंपे जाने की प्रक्रिया जारी थी।आरपीएफ अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी ने बताया कि दोनों किस मंशा से स्टेशन परिसर में घूम रहे थे इसकी पड़ताल की जा रही है।

वही आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।पकड़े गए युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।आसपास के थानों में भी दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।टीम ने आशंका जतायी है की इस प्रकार की कार्रवाई नहीं होती तो पकड़े गए आरोपियों के द्वारा किसी घटना को अंजाम दे दिया जाता।वही पकड़े गए दोनों युवक कम उम्र के थे।टीम में आरपीएफ अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, हेड कॉन्स्टेबल बिनोद कुमार दुबे, राजेश कुमार राय व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

किशनगंज में आरपीएफ की टीम ने देशी कट्टा के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार