नशा मुक्ति को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली,बढ़ चढ़ कर लोगो ने लिया हिस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद

नशा मुक्त गलगलिया अभियान के मद्देनजर सोमवार को गलगलिया में नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान पत्रकार युवा मंच द्वारा आयोजित यह नशा मुक्त जन-जागरूकता रैली स्थानीय पुलिस प्रशासन 41वीं बटालियन भातगांव एसएसबी जवान सहित स्कूली बच्चो के सहयोग से सीमांत क्षेत्र के घोषपारा, गलगलिया बाजार, पुराना बस स्टैंड, सहनीटोला, दरभंगियाटोला आदि क्षेत्रों से निकाली गई। रैली में बच्चों से लेकर स्थानीय पत्रकार, गलगलिया पुलिस, एसएसबी जवानों तक की भागीदारी देखि गई।

जागरूकता रैली के दौरान ग्रामीणों ने शपथ ली कि सबसे पहले गांव के हर नागरिक को नशे से बचाने का काम करेंगे। गांव को नशा मुक्त करेंगे। इस दौरान गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया को नशा मुक्त करने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा। जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं, वह समाज के दुश्मन हैं साथ ही कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है।

अगर युवा ही नशे की चपेट में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को बिना डर दें।

नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर गलगलिया उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, गलगलिया थाना के एसआई भूषण झा, पीएसआई वेद प्रकाश, पुलिस जवान, एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी के पुरुष व महिला जवान, पत्रकार दीना नाथ शर्मा, विवेक चौधरी, प्रदीप शर्मा, दिलशाद रहमान, शिक्षक मनोज सिंह, अमरनाथ राय, धनंजय राय, राकेश राय, विकाश कुमार, बिंदु अग्रवाल, रचना चौधरी, दीपा कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिका सहित स्कूली बच्चे आदि मौजूद थे।

नशा मुक्ति को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली,बढ़ चढ़ कर लोगो ने लिया हिस्सा